Sharda Group

About Us

परिचय

शारदा समूह

ॐ का उच्चारण, विमर्श, पर्यावरण संरक्षण, पारंपरिक कला व व्यवसाय का संवर्धन प्रमुख हैं। गौ संरक्षण के लिए गौवंश पर आधारित दीप निर्माण, पहली रोटी गाय की जैसे प्रकल्प बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ठोस कदम हैं।
वही संस्थाएं समुद्र में स्थित टापू की तरह न रह जाए इस उद्देश्य से सामाजिक सरोकार के विषयों को लेकर घरों में बची हुई औषधि एकत्र कर जरूर जरूरतमंद लोगों के बीच वितरित करना, जल संरक्षण हेतु जागरूकता कार्यक्रम समरसता भोज, भीषण दुर्घटना व स्वास्थ्य शिविर में सेवा कार्य, खिचड़ी दान, वस्त्र दान जैसे प्रकल्प निरंतर जारी है, ताकि विद्यार्थी इस बात का महत्व जान सके की जीवन की सार्थकता देने के भाव में हैं।

भारतीय संस्कृति के रक्षण हेतु प्रमुख त्योहारों पर उत्सव- शबरी उत्सव, रामायण उत्सव अच्युतम, वयं व उल्लास जैसे भव्य आयोजनों में विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। साथ ही बड़े आयोजन का प्रबंधन भी सीख पाते हैं ।

शारदा विद्या मंदिर हिंदी माध्यम में आर्थिक रूप से अक्षम बच्चों को निःशुल्क अध्यापन को प्राथमिकता दी जा रही है। वर्तमान में 250 बच्चे निःशुल्क शिक्षा पा रहे हैं। आगामी 3 वर्षों में 1000 छात्रों को निःशुल्क पढ़ने का लक्ष्य रखा गया है। केशव विद्यापीठ प्राथमिक स्तर की शिक्षा में जिले में उत्कृष्ट स्थान रखता है, जिले के सर्वोच्च अधिकारियों के शिशु यहाॅं शिक्षा पाते हैं। केशव इंटरनेशनल स्कूल ने संस्कार केंद्र के माध्यम से ग्रामोत्थान को लक्ष्य बनाया है, वही नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने आपदा सेवा को लक्ष्य बनाकर जिले में जहां काम वहाॅं हम की अपनी विशिष्ट छवि बनाई है।

भारतीय संस्कृति के रक्षण हेतु प्रमुख त्योहारों पर उत्सव- शबरी उत्सव, रामायण उत्सव अच्युतम, वयं व उल्लास जैसे भव्य आयोजनों में विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। साथ ही बड़े आयोजन का प्रबंधन भी सीख पाते हैं ।

शारदा विद्या मंदिर हिंदी माध्यम में आर्थिक रूप से अक्षम बच्चों को निःशुल्क अध्यापन को प्राथमिकता दी जा रही है। वर्तमान में 250 बच्चे निःशुल्क शिक्षा पा रहे हैं। आगामी 3 वर्षों में 1000 छात्रों को निःशुल्क पढ़ने का लक्ष्य रखा गया है। केशव विद्यापीठ प्राथमिक स्तर की शिक्षा में जिले में उत्कृष्ट स्थान रखता है, जिले के सर्वोच्च अधिकारियों के शिशु यहाॅं शिक्षा पाते हैं। केशव इंटरनेशनल स्कूल ने संस्कार केंद्र के माध्यम से ग्रामोत्थान को लक्ष्य बनाया है, वही नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने आपदा सेवा को लक्ष्य बनाकर जिले में जहां काम वहाॅं हम की अपनी विशिष्ट छवि बनाई है।

3000+

अध्ययनरत विद्यार्थी

77,000+

भूतपूर्व विद्यार्थी

10,000+

गायत्री मंत्र पाठ

200+

अध्यापक

संबद्धता